1 अक्टूबर को धर्मांतरण के विरुद्ध कुन्नी में विशाल पदयात्रा
लखनपुर – भोले भाले आदिवासी भाईयों को गुमराह कर धर्मांतरण के लिए मजबूर करने वाले गिरोह को आइना दिखाने व धर्मांतरण के घिनौने कुचक्र से सतर्क करने के लिए सर्व सनातन रक्षा मंच सरगुजा द्वारा लखनपुर विकास खण्ड के कुन्नी ग्राम में दिनांक 01 अक्टूबर शुक्रवार को मध्याह्न 12, बजे पंचायत भवन परिसर में विशाल जनसभा व पदयात्रा का आयोजन किया गया है । आयोजित पदयात्रा हनुमान मंदिर लखनपुर से पुजा अर्चना कर बन्धा,कटिंदा,लोसगी,लोसगा मार्ग से गुजरते हुए कुन्नी सभा स्थल पहुंचेगी । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बतौर पूर्व राज्यसभा सांसद नन्द कुमार साय, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, अनुराग सिंह देव, स्वामी परमात्मानंद महाराज, वंशीधर उरांव सहित आदिवासी समाज के प्रमुख जन उपस्थित रहेंगे ।
सर्व सनातन रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल तिर्की ने हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए संकल्पित सभी भाईयों बहनों व माताओं को बड़ी संख्या में पदयात्रा व जनसभा में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने की अपील की है !