अम्बिकापुर
अंबिकापुर कोतवाली क्षेत्र में दो बाईक आमने -सामने भिड़े, दोनों बाईक चालकों की हालत गंभीर
अंबिकापुर – अंबिकापुर के नगर कोतवाली अंतर्गत सुबह दो बाईको की आमने -सामने भिडंत हो गई। जिसमें दोनो बाईक सवारो को गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगों ने दोनों को एक निज़ी सूमो वाहन के माध्यम से अंबिकापुर जिला अस्पताल भेजा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली अंतर्गत अंबिकापुर-दरिमा मार्ग में ग्राम मानिकप्रकाशपुर के पास दो बाईक में जोरदार टक्कर हो गई। एक अंबिकापुर से दरिमा की ओर जा रहा था वहीं दूसरा दरिमा से अंबिकापुर की ओर आ रहा था। इसमें से अंबिकापुर से दरिमा की ओर जा रहें बाईक सवार व्यक्ति ग्राम खाला के एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी था। इस घटना में दोनों को गंभीर चोट लगी है। स्थानीय लोगों ने दोनों को एक निज़ी सूमो वाहन के माध्यम से अंबिकापुर जिला अस्पताल भेजा।