फर्जी दुकान और स्टॉक दिखाकर श्रीराम फायनेंस कंपनी को चुना लगाने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार –
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव
मामले इस प्रकार है कि प्रार्थी संदीप सिन्हा, लीगल मैनेजर श्रीराम फायनेंस कंपनी ने दिनांक 20.03.2021 को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि कंपनी की पत्थलगांव स्थित शाखा के तत्कालीन मैनेजर तथा अन्य कर्मचारी ने ऋणी शिवाजी सरकार, के.आनंदस्वरूप कुर्रे एवं 01 अन्य ऋणी के साथ मिलकर फर्जी दुकान तथा स्टॉक दिखाकर कंपनी से ऋणी शिवाजी सरकार ने 05 लाख रू., ऋणी के.आनंदस्वरूप कुर्रे ने 05 लाख रू., एवं 01 अन्य ऋणी ने 07 लाख रू. ऋण लिया था, जिसके बाद से कंपनी के तत्कालीन मैनेजर एवं अन्य कर्मचारी फरार हो गये थे तथा ऋणियों द्वारा भी लोन लिया राशि वापस नहीं किया गया। श्रीराम फायनेंस कंपनी द्वारा मौके पर जाकर सत्यापन किया गया जिससे फर्जीवाड़े का पता चला। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में धारा 420, 34 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से थाना पत्थलगांव द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये आरोपियों का तत्काल पता-तलाष कर आरोपी शिवाजी सरकार को रायगढ़ से तथा के.आनंदस्वरूप कुर्रे को कापु से हिरासत में लेकर थाना पत्थलगांव लाया गया। *आरोपीगण 1- शिवाजी सरकार उम्र 31 वर्ष निवासी धरमजयगढ़ एवं 2-के. आनंदस्वरूप कुर्रे उम्र 45 वर्ष निवासी कापू जिला रायगढ़* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत् दिनांक 25.09.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण के फरार आरोपियों की लगातार पता-तलाश की जा रही है।
विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक संतलाल आयाम, आरक्षक तुलसी रात्रे, आर. परमजीत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।