किसानों को मिला जनपद सदस्य का समर्थन, कहा जरूरत पड़ी तो करेंगे आंदोलन, फसल बीमा के राशि मे हेराफेरी का है मामला

राकेश पाठक हिंद शिखर न्यूज़ सुरजपुर। फसल बीमा की राशि मे हेराफेरी को लेकर भैयाथान क्षेत्र के किसानों ने कलेक्टर से शिकायत प्रस्तुत कर जांच की मांग किये हैं । वहीं फसल बीमा की राशि गबन की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के युवा जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह ने भी किसानों को अपना समर्थन दिया है। अभय प्रताप सिंह ने बकायदे प्रेस विज्ञपति जारी करते हुए कहा है कि जिस प्रकार किसान भाइयों के फसल बीमा की राशि मे हेराफेरी की गई है वह काफी निंदनीय है। मैं भी एक किसान हूँ इस लिए किसानों के हित के लिए उन्हें मेरा पूर्ण समर्थन है जब तक उन्हें न्याय नही मिल जाता मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा। अभय सिंह ने आगे कहा है कि कुछ दलालों के द्वारा किसानों को बिना बताए उनके खाते में धान बेचा जाता है और उनकी राशि भी आहरण कर लिया जाता है, ऐसे दलालों का नाम उजागर करते हुए जल्द ही एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जनपद सदस्य अभय सिंह ने सहकारी बैंक के कर्मचारियों व धान खरीदी केंद्र के कर्मचारियों के संपत्ति की भी जाँच होना आवश्यक बताया है।