सूरजपुर

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित नवीन शाखा ओड़गी का संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने किया शुभारंभ

हेमेंद्र गुर्जर हिन्द शिखर न्यूज़ ओड़गी। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित अम्बिकापुर के नवीन शाखा ओड़गी के शुभारंभ में पहुंचे संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने सर्व प्रथम इंदरपुर कुदरगढ़ चौक पर मां कुदरगढ़ी के चरणों में माथा टेका एंव क्षेत्र के ख़ुशहाली की प्रार्थना की ततपश्चात कुदरगढ़ चौक से युवा कांग्रेस ब्लॉक प्रभारी कृष्णा राजवाड़े, ब्लॉक अध्यक्ष हेमेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस , एन. एस. यू. आई. के कार्यकर्ताओं के द्वारा बाईक रैली निकाल कर जिला सहकारी बैंक के सौगात हेतु आभार व्यक्त किया , जिसके बाद बस स्टैंड ओड़गी में वरिष्ट कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कांग्रेस ओड़गी के अध्यक्ष गौतम कुशवाहा के नेतृत्व में राजवाड़े का स्वागत किया । जहां से पारसनाथ राजवाड़े सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचे,जहां विभीन्न ग्रामों से आये किसान एंव ग्रामिण भाई एंव बहनों के द्वारा बैंक के सौगात हेतु शैला एंव सुआ नृत्य के माध्यम से स्वागत किया एंव पारसनाथ राजवाड़े से सभी शैला एंव सुआ टीम के पास जाकर उनका हौसला बढ़ाया । उसके बाद विधिवत पूजा कर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मार्यादित अम्बिकापुर के नवीन शाखा ओड़गी का फीता काटते हुए शुभारंभ किया । जिसके बाद पारसनाथ राजवाड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी में ए-क्सरे मसीन का लोकार्पण किया । लोकार्पण पश्चात पारसनाथ राजवाड़े सीधे सभा स्थल पहुंचे जहां विशाल जनसभा को सम्बोधित किया । उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार कहने पर नही काम करके दिखाने पर विश्वास करती है और रेन्ड नदी कुप्पा घाट एंव लट्ठाघाट खोड़ आसनदिह मार्ग का पुल का निर्माण कार्य अक्टूबर में आरम्भ हो जाएगा बताया । वहीं सभा को सम्बोधित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित अम्बिकापुर के अध्यक्ष रामदेव राम ने किया एंव अपने उद्यबोधन में कहा कि किसान भाइयों को बैंक में किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नही होगी साथ मे किसान भाइयों को ट्रेक्टर,कृषि उपकरण खरीदने हेतु बैंक से तत्काल ऋण मुहैया कराया जायेगा । एंव एक माह के अंदर जिला सहकारी बैंक का बिहारपुर में एटीएम का शुभारंभ किया जाएगा । वहीं सभा को सम्बोधन जिला काँग्रेस कमेटी अध्यक्षा भगति राजवाड़े ने करते हुए कहा की पूरे भारत देश मे छत्तीसगढ़ इकलौता ऐसा राज्य है जहाँ कांग्रेस पार्टी की सरकार गोबर की खरीदी कर रही है एंव महिला स्वयंसहायता समूह के बहनों को रोजगार मुहैया करा रही है गौठानो के माध्यम से जिसके बाद सभा को सम्बोधित अखिलेश प्रताप सिंह , अवधेश गुर्जर,प्रदीप राजवाड़े,दुर्गा संकर दीक्षित,संजय यादव,रावेंद्र प्रताप सिंह,मुकेश अग्रवाल,गौतम कुशवाहा, मन्देश गुर्जर,देवनरायनचेरवा, जनपद अध्यक्ष ओड़गी मनिहारिलाल पैकरा,उपाध्यक्ष शिवबालक राम यादव,चन्द्रभान राजवाड़े ने किया । तथा जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों ने बैंक के बारे में उपस्थितजनों को समस्त जानकारी बताया कार्यक्रम का मंचसंचालन लवकेश गुर्जर तथा आभार प्रदर्शन हेमेंद्र गुर्जर के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला सदस्य दुर्गा सारथी,अनिता चेरवा, नगर पंचायत अध्यक्ष भटगांव सूरज गुप्ता,जनपद सदस्य नमस्ते सिंह,रूपेश सिंह,राजेन्द्र यादव,राजुगुप्ता,नूरआलम,राहुल जायसवाल,सोनुपाण्डे,मदनेश्वर साहू,पार्थ सिंह,राजेन्द्र गुर्जर,रनसाय सिंह, रामगुलाब सिंह,अगस्त शर्मा,धर्मसाय,मुनेश्वर राजवाड़े,विजय राजवाड़े भैयालाल,जेठूसिंह,बेचूराम,धवर्साय,देवसरन,धर्मजीत सिंह,रामदुलार सिंह,दुलार चंद,इंद्रजीत,खुसिराम पांडेय,कमलेश यादव,पिंटू गुर्जर,अंशु पांडेय,निरन्तर,दीपक,गिरजा,मनोज,विनोद,हिमांशु,सुधांशु,विनीत,अभिषेक,दीपेश्वर,कमलेश, मकसूदन,संजय,गंगाराम,सुखलाल,बसंत, राजेश साहू तथा जिला सहकारी बैंक के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण, ओड़गी जनपद के समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण , क्षेत्र के किसान भाई, बहन एंव जनता
सहित कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ट के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button