फौती नामांतरण करने तथा बी 1 में नाम सुधार के लिए रकम मांगने वाली महिला पटवारी को कलेक्टर ने किया निलंबित
अम्बिकापुर / फौती नामांतरण करने तथा बी 1 में नाम सुधार कर राजस्व रिकार्ड दुरुस्त करने के लिए ग्रामीणों से मोटी रकम की मांग करने वाली पटवारी को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जारी निलंबन आदेश के अनुसार लुण्ड्रा तहसील के ग्राम ससौली हल्का नम्बर 28 की पटवरी श्रीमती पूनम टोप्पो के द्वारा ग्रामीणों से फौती नामांतरण तथा बी 1 में नाम सुधरवाने के एवज में मोटी रकम की मांग की जा रही थी। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने सोशल मीडिया के मध्यम से मामले की संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण नियम) 1965 के नियम 3 में उल्लेखित प्रावधान के अनुसार उक्त पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में पटवारी श्रीमती पूनम टोप्पो का मुख्यालय तहसील कार्यालय लुण्ड्रा रहेगा तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।