तेज रफ्तार से ओव्हरटेक करने के विवाद को लेकर युवकों ने कर दी रायपुर जा रही बस के ड्राइवर की पिटाई
जशपुर। जशपुर से दुर्ग चलने वाले नवीन बस के चालक अरमान खान की बुलेरो पिकअप और वैन में सवार युवकों ने लमडांड केरजू चौक के पास बस चालक द्वारा ओव्हरटेक करने के विवाद को लेकर पिटाई कर दी। युवकों ने यह कहते हुए बस रुकवा कर मारपीट कर दी कि, बस चालक ने बेहद ख़तरनाक ढंग से बस को ओव्हरटेक किया।
बस चालक की ओर से जो रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, उसमें बस चालक ने मारपीट के दौरान बारह हज़ार रुपए लूटे जाने की भी शिकायत की है। कांसाबेल पुलिस ने मामले में डकैती की धारा जोड़ी है।
बस चालक अरमान खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि करीब साढ़े दस बजे जब बस जशपुर से दुर्ग की ओर जा रही थी, तब लमडांड केरजू चौक के पास,दो पिकप एक बुलेरो और मारुति वैन में सवार युवकों ने रोका और यह कहते हुए मारपीट करने लगे कि, बस खतरनाक तरीके से ओवरटेक कर रहे हो। मारपीट के दौरान जेब में रखे साढ़े बारह हज़ार रुपए लूट लिए गए। बस चालक की रिपोर्ट पर कांसाबेल पुलिस ने डकैती के साथ साथ प्राणघातक हमला यानी धारा 307 की धारा भी लगाई हैं। पुलिस ने मामले में त्रिलोक सिंह मोंटी यादव कैलाश यादव समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।