जशपुर

दीनदयाल आवासीय कॉलोनी की अधूरी बाउंड्री वाल हुई पूरी, आवासीय कॉलोनी के परिवारों ने मीडिया व जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को दी बधाई

मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव। पत्थलगांव मदनपुर ईजको मैं बनी दीनदयाल आवासीय कॉलोनी मैं लगातार ही समस्याओं का अंबार लगा हुआ था जहां अधूरी बाउंड्री वाल छोड़ देने से आवासी कॉलोनी के परिवार असामाजिक तत्व एवं शराब खोरी से परेशान हो चुके थे जिसके लिए कई बार समाचार पत्रों में समाचार भी प्रकाशित किए गए थे साथ ही आवासीय कॉलोनी का प्रतिनिधि मंडल जसपुर के संवेदनशील कलेक्टर महादेव कांवरे, पत्थलगांव के नव पदस्थ एसडीएम चेतन साहू से भी ज्ञापन सौंपकर अधूरी बाउंड्री वाल को पूरा करवाने के लिए गुहार लगाई गई थी जिसके बाद जसपुर के संवेदनशील कलेक्टर महादेव कांवरे ने तत्काल ही दीनदयाल आवासी कॉलोनी के ई शर्मा को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल ही अधूरी बाउंड्री वाल को बंद कराने के निर्देश दिए थे जिसके बाद आज आवासीय कॉलोनी की अधूरी पड़ी बाउंड्री वाल को दीनदयाल आवास कॉलोनी की एसडीओ ध्रुव एवं फील्ड इंजीनियर सरोज प्रजापति द्बारा बंद करवाई एवं उन्होंने कहा कि आवासी कॉलोनी में और भी समस्याओं का जल्द ही निराकरण किया जावेगा
आवासीय कॉलोनी के अध्यक्ष इंद्रजीत शर्मा ने कहा कि आवासीय कॉलोनी के परिवारों एवं सदस्यों के अथक प्रयास के बाद ही अधूरी बाउंड्री वाल बंद कर पूरी की गई है आगे भी आवासीय कॉलोनी सदस्यों द्वारा बाकी बची समस्याओं के लिए इसी तरह एकता का परिचय देते हुए मिलकर लड़ाई लड़ी जावेगी साथ ही उन्होंने मीडिया के साथियों एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button