जशपुर

ब्रेकअप के बाद प्रेमी प्रेमिका से लड़ने पहुंच गया, जानकारी मिलने पर प्रेमिका के भाईयों ने प्रेमी की तलाश की और विवाद खत्म करने बना लिया खतरनाक प्लान, दिया मौत को अंजाम कई लोगों की जिंदगी हो गई बर्बाद……पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई

पत्थलगांव । दिनांक 12.08.2021 को प्रार्थी अंजलुस लकड़ा पिता जुवेल लकड़ा उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम पुटली थाना तपकरा थाना उपस्थित आकर मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि उसके बाड़ी में उसका पुत्र विवेक लकड़ा उम्र 24 वर्ष का लाश पड़ा है। कान के पास चोंट का निशान दिख रहा है , रिपोर्ट पर मर्ग क्र . 22/2021 धारा 174 जा.फौ. कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही किया गया । पंचनामा के दौरान पाया गया कि मृतक के सिर , गला , कान के पास चोंट लगा है , शव का पी.एम , कराया गया , डॉक्टर द्वारा रिपोर्ट में मृतक की गला दबाकर हत्या करना लेख करने पर अप.क्र . 78/2021 कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना दौरान संदेही आरोपी संतोष कुजूर , संजय कुजूर एवं जसमीर लकड़ा का तलब कर पूछताछ करने पर पाया गया कि इनकी बहन निवासी तपकरा के साथ मृतक विवेक लकड़ा का प्रेम संबंध था। 01 माह पूर्व वह मृतक को वह छोड़ दी थी इस कारण से मृतक विवेक लकड़ा दिनांक 10.08.2021 को उसके साथ ग्राम सेमरताल जाकर लड़ाई – झगड़ा कर परेशान किया था। , इस बात की जानकारी वह अपने भाई संतोष कुजूर , संजय कुजूर एवं मौसी का लड़का जसमीर लकड़ा को दी थी । आरोपीगणों द्वारा विवेक लकड़ा को मार डालने के लिये ठान लिये और दिनांक 10.08.2021 की रात्रि में विवेक लकड़ा के बारे में गांव में पता किये तब पता चला कि वह घर से ग्राम सेमरताल औराटोली तरफ गया है , तब तीनों आरोपी ग्राम पुटली बस्ती से आगे छर्राडाड़ जंगल के पास गये और विवेक लकड़ा के आने का इंतजार कर रहे थे कि रात्रि करीब 09-10 बजे रात्रि में विवेक लकड़ा औराटोली तरफ से आया जिसे आरोपीगण बोले कि तुम हमारी बहन के साथ लड़ाई – झगड़ा कर गुंडागर्दी कर परेशान करते हो तो विवेक लकड़ा उन्हें गाली – गुफ्तार करने लगा , तब तीनों आरोपी उसे पकड़ लिये और आरोपी संतोष कुजूर सेंधवार लकड़ी का गड़ा हुआ लाठी को उखाड़कर उसके सिर में मारा तथा आरोपी संजय कुजूर एवं जसमीर लकड़ा हाथ , मुक्का , लात से मारपीट करते हुये रस्सी से उसके गला में लपेटकर उसकी हत्या कर दिये , तत्पश्चात् मृतक की लाश को रस्सी से बांधकर ढोकर पंगडंडी रास्ता होते हुये जेबिनुस लकड़ा ग्राम पुटली के तालाब के पास ले गये और मृतक की लाश को रस्सी से पत्थर बांचकर तालाब के पानी में फेंक दिये थे । दूसरे दिन दिनांक 11.08.2021 की रात्रि में मृतक की लाश को तालाब से निकालकर रस्सी पत्थर खोलकर रस्सी एवं पत्थर को तालाब में फेंककर लाश को पुनः उठाकर मृतक के घर के बाड़ी में फेंक दिये थे । आरोपी संतोष कुजूर के निशानदेही पर मेमोरंडम के आधार पर सेंधवार लकड़ी का डंडा , रस्सी , पत्थर एवं घटना के समय पहने टी – शर्ट तथा अरोपी संजय कुजूर एवं जसमीर लकड़ा के पहने टी – शर्ट को जप्त किया गया है । प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने से दिनांक 13.08.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उप निरीक्षक एल.आर. चौहान , स.उ.नि. रामजी साय पैंकरा , स.उ.नि. अजय लकड़ा , स.उ.नि , देवनारायण यादव , प्र.आर.किशोर कुजूर , मप्र.आर. प्रेमिका टोप्पो , आर . दिनेश्वर यादव , आर . राजेन्द्र रात्रे , आर . दीपक बंजारे , आर . अमित त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button