लखनपुर

इमारती लकड़ी का अवैध परिवहन पर लखनपुर पुलिस ने की कार्यवाही , 12 नग सरई चिरान के साथ मारुति ओमनी वाहन जप्त , 3 आरोपी गिरफ्तार

लखनपुर पुलिस ने 11 अगस्त इमारती लकड़ी का अवैध परिवहन कर रहे मारुति ओमनी वाहन सहित 12 नग चिरान जप्त करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि 11 अगस्त की तड़के सुबह नीले रंग की मारुति ओमनी क्रमांक सीजी 15 B 2601 में थाना उदयपुर क्षेत्र के ग्राम सानिबर्रा जंगल से इमारती लकड़ी लोड कर अंबिकापुर की ओर जा रही है। मुखबिर से प्राप्त सूचना मिलने के बाद लखनपुर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम गठित करते हुए मुखबीर की निशानदेही पर ग्राम रजपुरी कला को पुहपुटरा रोड के पास नाकाबंदी कर ओमनी वाहन को रुकवा कर चेक किया गया मारुति ओमनी वाहन में 12 नग चिराग कीमत ₹24000 कुट्ठा से ढक कर रखा हुआ था उक्त लकड़ी तथा वाहन के संबंध में दस्तावेज मांगे गए परंतु चालक के द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। लखनपुर पुलिस ने धारा 41( 1-.4 ) 379, 34 भा द स के तहत जीवनदास पिता मन्नू दास उम्र 22 वर्ष टिकरापारा कुंवरपुर थाना लखनपुर निवासी, तेजू पंडो पिता गंगाराम पंडो उम्र 22 वर्ष , विजय पंडो पिता घूरन राम पंडो उम्र 20 वर्ष सानी बर्रा थाना उदयपुर निवासी को गिरफ्तार कर 12 अगस्त दिन गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस पूरी कार्यवाही में लखनपुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अरुण गुप्ता ,आरक्षक रविंद्र साहू, अजय शर्मा, दिल सुख लकड़ा, सहित अन्य आरक्षक सक्रिय रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button