लखनपुर

मोटरसाइकिल चोरी के दो अलग-अलग मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

लखनपुर थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह सक्रिय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों के द्वारा लगातार बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रात के अंधेरे व दिन के उजाले में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। लखनपुर पुलिस लगातार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने चोरों पर कार्यवाही पर कार्रवाई कर रही है। लखनपुर थाना क्षेत्र में एक ही दिन में दो मोटर साइकिल चोरी का मामला सामने आया है लखनपुर के साप्ताहिक बाजार से दिनदहाड़े तथा नगर के वार्ड क्रमांक 2 में रात के अंधेरे में चोरों के द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बिन करा निवासी जगतराम राजवाड़े पिता सफेद राम राजवाडे उम्र 48 वर्ष जो 11 अगस्त दिन बुधवार को अपने हीरो सीडी डीलक्स क्रमांक सीजी 15 दिए 2656 में सप्ताहिक बाजार में सामान खरीदने आया हुआ था जिस जगह हुआ अपनी मोटरसाइकिल को खड़ा किया हुआ था सामान लेकर वापस आकर देखा तो मोटरसाइकिल को क्या चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था जिसके बाद ग्रामीण 12 अगस्त को लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया है दूसरा मामला लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक दो निवासी रमेश रजक पिता स्वर्गीय दीनबंधु रजक के घर के बरामदे में खड़े मोटरसाइकिल को 11व 12 अगस्त की दरमियानी रात नकाबपोश दो युवकों के द्वारा डुप्लीकेट चाबी से लॉक खोलकर बाइक को चोरी कर लिया गया इसके बाद बाहरपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया लखनपुर पुलिस दोनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button