जशपुर

पत्थलगांव पुलिस ने 16 मोटर सायकिल, 6 चोर एवं 4 खरीददार के साथ मिली बड़ी सफलता, स्टाफ की कमी के से जूझ रहे जिले के सबसे बड़े संवेदनशील थाना, पत्थलगांव की पुलिस की कामयाबी पर नागरिकों ने दी बधाई, पुलिस की दुपहिया वाहन चोरों पर मिली सफलता से क्षेत्र में चोरों में हड़कंप, दो मुख्य फरार आरोपी और पकड़े जाने की बात पुलिस थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने कही

पत्थलगांव मुकेश अग्रवाल।  पत्थलगांव में लगातार ही दुपहिया वाहन चोरियों से पुलिस की नाक में दम कर रखा था पुलिस ने विगत कुछ माह पूर्व मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ा था जिसके कुछ महीनों तक चोरी की घटनाओं में कुछ विराम लगा था किंतु चोरों के छूटते ही फिर से एक नए चोर गिरोह ने पूरे क्षेत्र में दुपहिया वाहन चोरी कर आतंक मचा रखा था जिसके लिए पत्थलगांव पुलिस ने मुखबिरों का जाल फैला रखा था एवं चोरों पर कड़ी निगाह लगाए बैठे थे जिसके बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी।पत्थलगांव पुलिस मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम पाली डीह का आर्यन यादव, दीवानपुर का राजेश यादव , मंटू नट,शिवम् नट, पतरा पाली का अजित कुजुर,ग्राम जगडा का मिथुन एक्का,रोशन एक्का सभी लोग गैंग बनाकर सिलसिलेवार तरीके से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं तथा ग्राहक ढूंढ़कर चोरी की बाइक को आस पास के एरिया में खपाते है ।

सूचना पर थाना पत्थलगांव से टीम गठित किया गया तथा संदेहियों को अलग अलग जगह से टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर गैंग बनाकर बाइक चोरी करना स्वीकार किए जिस पर आरोपियों की निशानदेही पर 16 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। आरोपियों से चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले 04 ग्राहकों ललित यादव निवासी दिवानपुर,प्रदीप यादव पीठा आमा ,देवेन्द्र नाथ सिंह निवासी घरघोड़ा,महावीर सोनवानी निवासी घरघोडा के कब्जे से भी चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर उनके खिलाफ धारा 411 भा द वी के तहत कार्यवाही की जा रही है ।आरोपियों के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 03,04,05,06,07,08,09 धारा 41(1-4)/379,411,34 भा द वी के तहत कार्यवाही की जा रही हैइसके अलावा थाना पत्थलगांव के अपराध क्रमांक 121/21 धारा 379 भा द वी154/21धारा 457,380129/21 धारा 379 भा द वी,164/21 धारा 379 भा द वी में चोरी गए मोटरसाइकिलों को भी पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है । समस्त कार्यवाही में निरीक्षक संतलाल आयाम, ए एस आई के के साहू, ए एस आई एन पी साहू, ए एस आई राजेश यादव,प्रधान आरक्षक नसीरुद्दीन अंसारी, आरक्षक कमलेश वर्मा , तुलसी रात्रे, रमन पाटले, आशिशन टोप्पो,सतीश मिंज,संतोष बेदी,लवकुमार ,मुकेश सारथी,प्रवीण केरकेट्टा,सुरेन्द्र यादव, श्यामसुंदर सिंदार का विशेष योगदान रहा ।
जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा पत्थलगांव पुलिस टीम को मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने के सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को ₹5000 नगद इनाम दिया गया वही पत्थलगांव प्रेस क्लब के सदस्यों ने पत्थलगांव पुलिस टीम एवं जसपुर उप पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button