माँ का झाड़फुक करने आए फकीर ने बेटी से किया छेड़छाड़..मामला दर्ज
विनोद शुक्ला हिंद शिखर ब्यूरो कोरबा / कुसमुण्डा – मां का झाड़ फूंक करने आए फकीर द्वारा बेटी से छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़िता दिनांक 05.04.2021 को थाना कुसमुण्डा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि माह दिसंबर 2019 में आरोपी मौलाना मोह अली रजा निवासी इमलीछापर विकासनगर कुसमुण्डा के द्वारा प्रार्थिया की मां की तबीयत खराब होने पर प्रार्थिया के घर जाकर झाड़फूंक करना तथा प्रार्थिया के मां बाप के घर में नहीं रहने से जबरदस्ती प्रार्थिया का फोटो खींचना एवं शादी करूंगा कहकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की नीयत से छेड़छाड़ करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना कुसमुण्डा में उपरोक्त अपराध धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। आरोपी घटना को अंजाम देने उपरांत फरार हो गया था जिसके संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा दिये गये दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व पुलिस अधीक्षक खोमनलाल सिन्हा के मार्गदर्शन पर फरार आरोपी मौलाना मोह अली रजा की पतासाजी व गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कुसमुण्डा निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जो विवेचना दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपी घटना कारित कर अपने मूल निवास बिहार फरार हो गया था। आरोपी की पतासाजी व गिरफ्तारी हेतु विशेष पुलिस टीम उप निरीक्षक इंद्रनाथ नायक (चौकी चैतमा) प्रधान आरक्षक खगेश राठौर, आरक्षक सुनील जोशी, रामकुमार पाटले (चौकी चैतमा) को बिहार रवाना किया गया, जहां आरोपी मौलाना मोह अली रजा पिता मोह, महबूब आलम उम्र 27वर्ष निवासी ग्राम खड़ीहार थाना बाराहाट जिला बांका बिहार अपने निवास स्थान पर उपस्थित मिला जिसे दिनांक 07.08.2021 को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला बांका बिहार के न्यायालय में ट्रांजिट रिमाण्ड हेतु पेश किया गया जो न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर आरोपी को लेकर थाना कुसमुण्डा लाया गया। जिससे घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिसने घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुये न्यायि हिरासत में भेजा गया है। आरोपी की पतासाजी / गिरफ्तारी में विशेष पुलिस टीम उप निरीक्षक इंद्रनाथ नायक (चौकी चैतमा), प्रधान आरक्षक खगेश राठौर, आरक्षक सुनील जोशी, रामकुमार पाटले (चौकी चैतमा) तथा सायबर सेल टीम कोरबा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।