हिन्दू देवी देवताओं पर अपशब्द टिप्पणी करने वाले युवक पर संगठन ने की शिकायत

लालचंद शर्मा हिंद शिखर न्यूज भैयाथान।
सोशल मीडिया में हिन्दू देवी देवताओं पर अपशब्द बयान बाजी करने वाले एक युवक पर हिन्दू संगठन के लोगों ने कार्यवाही की मांग करते हुए झिलमिली थाने में इसकी शिकायत की है। संगठन के लोगों ने अपने शिकायत में बताया है की फेसबुक में ओड़गी निवासी कमलेश सतनामी नामक युवक ने हिंदुओं के आराध्य शंकर भगवान पर अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी की है जिसके बाद लोग काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए आक्रोश जाहिर किये हैं, और इसकी शिकायत थाने में करते हुए शक्त कार्यवाही की मांग किये हैं। वहीं कार्यवाही न होने पर हिन्दू संगठन के लोगों ने उग्र प्रदर्शन की भी बात अपने आवेदन में कही है। शिकायत के दौरान राजीव प्रताप सिंह, राकेश पाठक, विराट प्रताप सिंह , अमन सिंह, कुमरेश दुबे, विक्रम प्रताप सिंह, संदीप दुबे ,नितिन तिवारी, अखंड प्रताप सिंह, अभिषेक गुप्ता, कमलनयन श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।