बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पुलिया के नीचे गिरी ट्रैक्टर में सवार 18 लोगों में से 8 घायल ,पांच मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रिफर
उदयपुर :- थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़गांव से रोपा लगाकर शिवनगर वापस जा रहे ट्रैक्टर सवार लोग ग्राम डाँड़गांव सोहर नाला पर दुर्घटना का शिकार हो गए सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर सोहर नाला पुलिया के नीचे गिर गई ट्रैक्टर और ट्राली में सवार तथा बाइक में सवार व्यक्ति को मिलाकर कुल 18 लोगों में से 8 लोगों को चोटे आई हैं इनमें से एक व्यक्ति ट्रैक्टर के पहिए में लगे कैचबिल से दबा हुआ था जिसे जेसीबी से हटा कर बाहर निकाला गया।घटना के तत्काल बाद घायलों को 108 के ईएमटी शक्ति प्रताप सिंह एवं पायलट के द्वारा 108 तथा निजी वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में रात करीब 9:00 बजे ईलाज हेतु दाखिल कराया गया ड्यूटी डॉक्टर शशिकला मिरी द्वारा स्टाफ नर्स के साथ मिलकर सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया इनमें से 5 लोगों के गंभीर स्थिति को देखते हुए रात को 11 बजे करीब सभी को 2 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। घायलों में शामिल लोग इस प्रकार है-
सुखनाथ उम्र 35 वर्ष के हाथ में फ्रैक्चर आया है , जूली उम्र 14 वर्ष अंदरूनी चोट है, मनीता उम्र 25 वर्ष सिर में चोट आई है, बंधानों उम्र 40 वर्ष चेहरे में , कमलेश उम्र 25 वर्ष कैचबिल में दबा हुआ था इसके पैर में छेद हो गया है अनुज उम्र 15 वर्ष के हाथ पैर में चोट आई है सागर मोती उम्र 33 वर्ष इसे हल्की चोट आई है तथा सावित्री उम्र 26 वर्ष के सिर में चोट आई है डॉक्टरों ने सीटी स्कैन के लिए कहां है।
घटना की सूचना मिलने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह मौके पर पहुंचे घायलों का हाल चाल जाना तथा उन्होंने अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था पर रोष व्यक्त किया है।
हॉस्पिटल में ड्रेसर नहीं होने से ड्यूटी डॉक्टरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस पर तत्काल पहल किए जाने की बात कही गई साथ ही रात में ड्यूटी हेतु गार्ड की व्यवस्था नहीं होने से दिक्कत हो रही है इस बात पर भी उन्होंने नाराजगी जताई है