तरदा स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया
विनोद शुक्ला हिंद शिखर ब्यूरो कोरबा । विकासखंड करतला के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला तरदा में संयुक्त रूप से कोविड19 गाईडलाइन का पालन करते हुए शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर, मिष्ठान वितरण कर नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत किया गया। शाला विकास समिति के अध्यक्ष, सदस्य एवं पालकगण सहित उपस्थित रहे एवं उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। ग्राम पंचायत तरदा के सरपंच द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान कथरीमाल सीएसी रेशम लाल राजवाड़े, कनकी सीएसी राजेंद्र राजवाड़े, सुनीता मांझी (सरपंच), पूर्व माध्यमिक शाला तरदा के प्रधान पाठक एसआर कश्यप, प्राथमिक शाला तरदा के प्रधान पाठक बिनीता खलखो, दिलेराम पटेल, संध्या तिवारी, अनिल भटपहरे, प्रवीण तिवारी, रथराम पटेल, बालगोविंद जायसवाल, कोमल पटेल एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।