कोरबा
कोयले से भरी हाइवा ने मारी बिजली खंभे में ठोकर, लाइट गुल होने से मोहल्ले में आक्रोशित
बालको के परसाभाटा नवधा चौक के पास सरकारी स्कूल के बगल के बिजली खंभे को कोयले से भरी टेलर अनियंत्रित होकर जा टकराई जिससे आस पास की लाइट गुल हो गयी है आये दिन इस तरह की घटना से परेशान मोहल्ले वासी आक्रोशित होकर चक्का जाम करने की तैयारी कर रहे है।