पी.पी.टी. परीक्षा 15 सितम्बर को
अम्बिकापुर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए पी.पी.टी. सहित अन्य तकनीकि एवं गैर तकनिकी पाठयक्रमों में परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। जारी आदेशानुसार प्री पोलिटेकनिक टेस्ट परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन की तिथि 29 जुलाई 2021 से प्रारंभ हो रही है। ऑनलाई आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2021 को होगी। तत्पश्चात् आवेदन पत्र में त्रुटि का सुधार किया जाएगा। आवेदन पत्र में त्रुटि का सुधार 16 अगस्त 2021 से 18 अगस्त तक किया जाएगा। इसके बाद 7 सितम्बर 2021 को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। शासकीय पॉलिटेकनिक अम्बिकापुर के प्राचार्य ने बताया है कि यह परीक्षा भारत सरकार तथा राज्य शासन द्वारा समय-समय पर कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु जारी गाईडलाईन का पालन करते हुए की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी का अवलोकन व्यापाम की cgvvyapam.cgstate.gov.in पर किया जा सकता है।