अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर पत्थलगांव कोविड-19 हेल्प टीम द्वारा नर्स का किया सम्मान
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव
पत्थलगांव में आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर सिविल अस्पताल पहुंचकर कोविड-19 पत्थलगांव हेल्प टीम द्वारा नर्सों का उपहार देकर सम्मान किया गया इस मौके पर पत्थलगांव सिविल अस्पताल में मौजूद नर्सों का उत्साहवर्धन किया गया ।कोविड-19 हेल्प टीम के सदस्य सुशील बालाजी ने कहा कि इस कोरोनावायरस के विपरीत कार्यकाल में भी सिविल अस्पताल की नर्स 8से10 घंटे पीपी किट पहनकर मरीजों को सेवा दे रही हैं जहां वे अपने परिवार की परवाह किए बिना निरंतर इस सेवा कार्य में बखूबी से अपनी ड्यूटी निभा रही हैं जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस मौके पर अनिल अग्रवाल ,सुनील अग्रवाल, शंकर अग्रवाल सहित कोविड-19 हेल्प टीम के सदस्य मौजूद रहे। अनिल अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 हेल्प टीमद्वारा लगातार कोविड-19 मरीजों के लिए सहायता पहुंचाई जा रही हैं हमारे द्वारा शासकीय महाविद्यालय में भर्ती किए गए कोविड-19 मरीजों के लिए सुबह हल्दी मिले दूध की निशुल्क व्यवस्था भी की गई है जिसका लाभ भी मरीजों को मिलने लगा है।