जशपुर
सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक पोस्ट पर भड़का ब्राह्मण समाज रिटायर्ड शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव- सोशल मीडिया को विकसित करने का लक्ष्य भले ही समाज को जोड़ने व एक दूसरे से बातचीत को सहज बनाना रहा हो। लेकिन आजकल सोशल मीडिया सामाजिक टकराव का अहम तत्व बनकर सामने आ रहा है। विवादित पोस्ट, कमेंट के चलते सोशल मीडिया अब लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रहा है। सामाजिक जागरूकता के अभाव में लोग इस पर मनचाही टिप्पणिया कर लोगों में आक्रोश की भावना उत्पन्न कर रहे है।पत्थलगांव में सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर माहौल गरमा गया। ब्राह्मण समाज के लोगों ने थाने में शिकायत देकर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले पूर्व शिक्षक जे पी यादव के खिलाफ कार्रवाई की माग की। चेतावनी दी कि अगर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो ब्राह्मण समाज सड़क पर उतरने को मजबूर होगा।