नक्सली हमले में जवानों के शहीद होने के बाद एक्शन में गृह मंत्री अमित शाह कहा नक्सलियों के दुस्साहस के बावजूद देश के जांबाजों का जोश हाई, CRPF कैंप में जवानों के साथ खाया खाना ..मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहे मौजूद
रायपुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद 23 जवानों के शहीद होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को राज्य के दौरे पर पहुंचे। शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और बीजापुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में जवानों के साथ खाना भा खाया।
बीजापुर में नक्सलियों के साथ एनकाउंटर में 23 जवानों के शहीद होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ऐक्शन मोड में हैं। सोमवार को गृह मंत्री ने छत्तीसगढ़ पहुंचकर जवानों को श्रद्धांजलि दी। गृह मंत्री ने बीजापुर स्थित सीआरपीएफ कैंप पहुंचकर जवानों का हौसला बढ़ाने की कोशिश की। अपने साथियों को खोने से गम डूबे जवानों के साथ शाह ने जवानों के साथ खाना खाया।
शाह ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि नक्सलियों के खिलाफ ये लड़ाई और तेज होगी और हम विजयी होंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बीजापुर में बासागुड़ा सीआरपीएफ कैम्प पहुंचकर सीआरपीएफ और राज्य पुलिस बल के अधिकारियों व जवानों से चर्चा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।