जशपुर
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण जशपुर जिले के बगीचा को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित.. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी गतिविधियों पर लगी रोक
जशपुर । कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के कुछ भाग मे 30 मार्च से लेकर 05 अप्रैल तक सात दिवस के लिये बगीचा के हाईस्कूल चौक से तहसील चौक,रौनी रोड बस स्टैंड अहिन्दमाडा तक सम्पूर्ण क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेंटमेंट क्षेत्र में राशन,किराना,मेडिकल, गैस,पेट्रोल पंप डेयरी छोड़कर अन्य सभी दुकानें पूर्णतः बंद रहेंगी ।