मैनपाट के पास मिला मृत हाथी..शव से दांत गायब

महेश यादव मैनपाट। मैनपाट से 4 किलोमीटर दूर धर्मजयगढ़ वनमंडल की सीमा पर हाथी का शव सड़ी गली अवस्था में मिला है। ग्रामीणों के अनुसार हाथी का शव बुरी तरह से सड़ गया था जिससे 8 से 10 दिनों पूर्व मृत्यु होने की संभावना जताई जा रही है । शव को सबसे पहले डांडकेसरा गांव के एक ग्रामीण जो कि जंगल में बकरी चरा रहा था ने देखा बकरी चराते वक्त बदबू आने पर उसने ने देखा की हाथी का शव पड़ा हुआ है जो कि बुरी तरह से सड़ गया है ग्रामीण ने इसकी की सूचना ग्राम ललैला के मंगरु यादव को दी . सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना मैनपाट के वन अमले को दी.
बोरो वन परिक्षेत्र का मामला होने से वन अमले ने इसकी सूचना संबंधित वन परीक्षेत्र को दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाथी के शव से दांत काटा गया है मृत हाथी को क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं गोमती हाथी दल का सदस्य होना बताया जा रहा है।