स्थायी सदस्य छत्तीसगढ़ प्रदेश सोसायटी ऑफ फार्मासेटिकल साइंस (CGSPS)व विशेष पिछड़ी जनजाति के प्रान्तीय अध्यक्ष उदय पण्डों को साल व प्रतीक चिह्न देकर राज्यपाल ने किया सम्मानित
त्रिभुवन देवांगन बलरामपुर-रामानुज गंज :- स्थायी सदस्य छत्तीसगढ़ प्रदेश सोसायटी ऑफ फार्मासेटिकल साइंस (CGSPS) व प्रदेश के विशेष पिछड़ी जनजाति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष उदय कुमार पण्डो ने छत्तीसगढ के राज्यपाल माननीया सुश्री अनुसुईया उईके जी से राजभवन रायपुर मे शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान माननीया राज्यपाल के द्वारा नवयुवक समाज सेवी उदय पण्डों के उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतीक चिन्ह व साल देकर सम्मानित किया। इस दौरान उदय कुमार पण्डो ने समाज के विभिन्न समस्याओ के बारे मे लिखित व मौखिक रूप से माननीया राज्यपाल जी को
समाज के वर्तमान समस्याओं – जाति प्रमाण पत्र नहीं बनना, रोजगार संबंधित , विशेष पिछड़ी जनजातियों को पूर्णतःनिशुल्क इलाज एवं मरीज के साथ परिजनों को भी छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला अस्पतालों,समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधा उपलब्ध हो,वनभूमि पट्टा दिया जाये,इत्यादि बिंदुओं पर पर चर्चा हुआ और महामहिम राज्यपाल महोदया जी के द्वारा त्वरित कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया गया है
*पण्डोनगर जिला सूरजपुर आयेंगे..*
उदय पण्डों के द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदया जी से सादर आग्रह किया गया है कि एक बार पण्डोनगर देश के दूसरा राष्ट्रपति भवन जिला सूरजपुर विशेष पिछड़ी जनजाति पण्डो निवासरत गांव में आयें और हमारे विलुप्त पण्डो जनजातियों से मिलें यह हम सभी के लिए गर्व की बात रहेगा।महामहिम राज्यपाल महोदया जी आने के लिए बोलीं हैं,छत्तीसगढ़ प्रदेश के राज्यपाल पण्डो नगर सूरजपुर आयेंगी पण्डो विशेष पिछड़ी जनजातियों से मिलने।
*उदय पण्डों अपने उत्कृष्ट कार्यों से सरगुजा संभाग को कर रहे हैं निरंतर गौरवान्वित…*
नवयुवक समाज सेवी उदय पण्डो ग्राम पंचायत ओरंगा रामचंद्रपुर ब्लॉक जिला बलरामपुर-रामानुजगंज सरगुजा संभाग के निवासी हैं अपने कम उम्र में समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत बड़ा स्थान बना लिए हैं।इनके द्वारा उत्कृष्ट कार्यों से निरंतर गांव एवं रामचंद्रपुर ब्लॉक का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं।
इनके इस राजभवन सम्मान से पूरे संभाग के लोगों में खुशी का माहौल है।