रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में लगातार वन्यजीवों को फंदा लगाकर निशाना बना रहे शिकारी….. कुत्ते भी हिरण को पहुंचा रहे नुकसान, वन विभाग के साथ नागरिकों को भी करना चाहिए वन्यजीवों का संरक्षण…..
बलरामपुर – गौरतलब है कि फोरेस्ट रेंज रामानुजगंज अंतर्गत National Highway 343 के किनारे रामानुजगंज से आरागाही के बीच चोर प्रहरी के आस पास अचानक से वन्यजीव देखने को मिल जाते हैं कुछ दिन पहले एक हिरण को घायल करने का मामला सामने आया था।
वन्य प्राणियों का संरक्षण है जरूरी यह वन विभाग के साथ ही नागरिकों कि भी जिम्मेदारी
क्षेत्र में लगातार वन्यजीवों कि संख्या तेजी से कम हो रही है, पूर्व के वर्षों में सड़क दूर्घटना में सैंकड़ों हिरण कि मौत हो चुकी है,परंतु अब क्षेत्र में सड़क दूर्घटना में वन्य प्राणियों के घायल या मौतें कम हुई है। वन्य प्राणियों को बचाना जरूरी है।वनविभाग के साथ ही यह आम नागरिकों कि जिम्मेदारी भी है,कि वन्य प्राणियों का संरक्षण किया जा सके।
वनविभाग से जानकारी के अनुसार रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज के रामानुजगंज से आरागाही तक राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के किनारे वनविभाग के क्षेत्र में आता है।जहां पिछले कुछ सालों से जंगल बनाने एवं पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने जैसे काम करने का प्रोजेक्ट है,जो जल्द ही पुरा भी हो सकता है।