सेनापति की संदिग्ध लाश पहाड़ी पर मिली, आत्महत्या या कुछ और जांच में जुटी पुलिस, हुई तो होगी सप्ताह में 6वीं मौत
हिंद शिखर न्यूज़ । लुड़ेग में दिल दहला देने वाली घटना पहले पत्नी ने की आत्महत्या फिर पति ने भी कर ली आत्महत्या…तमता में भी पहाड़ी के चट्टानों के बीच मिली लाश आत्महत्या करने संभावना।
पत्थलगांव थाना क्षेत्र के लुड़ेग से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पति पत्नी ने की आत्महत्या.लुड़ेग की गंगोत्री नागवंशी शादीशुदा महिला ने आत्महत्या कर अपनी जिंदगी खत्म कर लिया इस बात की सूचना उसके पति सन्तोष राम नागवंशी ने अपने ससुराल वालों को दिया जिस पर उसके ससुराल वालों ने पत्थलगांव पुलिस को इस बात की सूचना दी पत्थलगांव पुलिस लुड़ेग के लिए रवाना हुई पर पुलिस के लुड़ेग पहुचने से पहले ही उसके पति सन्तोष राम नागबन्सी ने भी आत्म हत्या कर लिया
पत्थलगांव थाना प्रभारी संत लाल आयाम ने बताया कि गंगोत्री नागबंशी के घर वालो ने पुलिस को आत्महत्या करने की बात कही जिस पर यहां से पुलिस भेजी गई थी पर हमारे पहुचने से पहले उसके पति ने भी आत्महत्या कर लिया शुरुवाती जांच में महिला के गले ने निशान देखे गए है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरी बात का पता लगाया जा सकेगा शव का पँचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तफ्तीश जारी है।
पत्थलगांव थाना क्षेत्र में सुबह दो लोगों की मौत का मामला सामने आया जिन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वहीं दोपहर में तीसरी मौत की खबर आ रही है जो कि जनता पार्टी क्षेत्र से जुड़ी है। मृतक तमता का ही रहने वाला है ।उसका नाम सेनापति यादव बताया जा रहा है। मिल रही जानकारी के मूताबिक मृतक सेनापति पिछले 4-5 दिनों से घर से लापता था ।घरवाले उसे ढूंढ रहे थे और ढूंढने के क्रम में उसका शव तमता पहाड़ के चट्टानों के बीच मे फँसा हुआ मिला। पुलिस घटना की जांच कर रही है।उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले में पिछले सप्ताह में पांच आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैं और तमता पहाड़ी पर हुई मौत मौत को भी अगर आत्महत्या करार दिया जाता है तैयार हुई मौत होगी जो जिले के लिए चिंता का विषय है।