विवादों में घिरे इस पंचायत के सचिव की नियुक्ति में बड़ा फर्जीवाड़ा, षड्यंत्र के साथ तैयार किए गए दस्तावेज और फर्जी तरीके से नौकरी भी लगी तो मनमाना रवैया से जनता हुई परेशान, सचीव के साथ कई अधिकारी भी आए जांच के घेरे में, निपट सकते हैं सीईओ के साथ बड़े अधिकारी
हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव । फर्जी दस्तावेजों के साथ नौकरी के कई मामले सामने आए हैं और ऐसे अपराधों में शामिल लोगों ने सलाखों के पीछे उम्र भी बिताई है। बिल्कुल नए तरीके से किए गए फर्जीवाड़े का खुलासा हो रहा है। मामला भेलवा पंचायत की सचिव सुनीता भगत का है जो पिछले कई महीनों से विवादों में हैं। हाल ही में सचीव के विरुद्ध पूरी जनता लामबंद हो गई थी और रैली व जमकर नारेबाजी भी हुई थी।
मिली शिकायत के मुताबिक कुमारी सुनीता भगत सचिव तत्कालिन ग्राम पंचायत भेलवा जनपद पंचायत फरसाबहार , जिला – जशपुर ( छ.ग. ) के द्वारा फर्जी तरीके से ( तथ्य को छुपाते हुए अधिकारियों से मिलकर षड़यंत्र पूर्वक ) सचिव की नियुक्ति प्राप्त की है। सुनीता भगत व सचिव नियुक्तिकर्तागण के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही की मांग की जा रही थी।शिकायत में बताया गया है कि कुमारी सुनीता भगत सचिव व सचिव नियुक्तकर्तागण के विरुध्द निम्न आधार व तथ्य के संबंध में जांच किया जाए। एक तो यह कि कुमारी सुनीता भगत वर्ष 2009 में ग्राम रोजगार सहायक के पद पर ग्राम पंचायत फरसाबहार जनपद पंचायत फरसाबहार , जिला – जशपुर छ.ग. में संविदा के पद पर पदस्थ होकर उनके विरुध्द मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फरसाबहार जिला – जशपुर ( छ.ग. ) के आदेश क्र . NAREGA / 2009 दिनांक -15 / 07 / 2009 को कुमारी सुनीता भगत ग्राम रोजगार सहायक फरसाबहार की नियुक्ति समाप्त की गयी है । जिसकी आदेश की प्रमाणित कॉपी भी संलग्न की गई है । यह कि कुमारी सुनीता भगत के द्वारा जिला पंचायत जशपुर ( छ.ग. ) पंचायत कर्मी भर्ती वर्ष 2010 में फार्म के कॉलम नम्बर 10 में पंचायत एवं ग्रामीण विभाग से प्राप्त अनुभव प्रमाण पत्र तथ्य को छुपाते हुए तत्कालीन सी.ई.ओ. जनपद पंचायत फरसाबहार से मिलकर षडयंत्र पूर्वक तथ्य को छुपाते हुए , कुटरचना कर कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकार , जनपद पंचायत फरसाबहार जिला – जशपुर ( छ.ग. ) के क्रमांक / 347 / NAREGA / ज.प. / 2009 / फरसाबहार दिनाक -20 / 11 / 2009 का अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त कर पंचायत कर्मी के फार्म में अनुभव प्रमाण पत्र को संलग्न कर सचिव की नियुक्ति प्राप्त की गयी है। अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न है मूल कॉपी कार्यालय में मौजूद है जो जांच का विषय है । यह कि छत्तीसगढ़ पंचायत राज्य भर्ती व सेवा नियम 10 – पंचायत सेवा में नियुक्ति हेतु अनर्हतायें – कोई भी व्यक्ति सीधी भर्ती द्वारा किसी पद नियुक्त नही किया जायेगा ( 2 ) यदि वह केन्द्रीय सरकार , राज्य सरकार , जिला या जनपद पंचायत या ग्राम पंचायत या किसी अन्य स्थानीय प्राधिकारी या किसी सहकारी सोसायटी या केन्द्र सरकार या राज्य सरकार के नियंत्राणाधीन किसी सार्वजनिक उपक्रम की सेवा से अवचार के कारण पदच्युत किया गया हो । कुमारी सुनीता भगत सचिव को आदेश दिनांक -15 / 07 / 2009 के अनुसार ग्राम रोजगार सहायक फरसाबहार की नियुक्ति समाप्त की गयी है सुनीता भगत के द्वारा ग्राम रोजगार सहायक की नियुक्ति समाप्त की जानकारी नियुक्तिकर्ता को पूर्व से थी बल्कि तथ्य को छुपाते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फरसाबहार व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर ( छ.ग. ) से मिलकर षड़यंत्र पूर्वक अनुभव प्रमाण पत्र बनवाकर सचिव के पद पर नियुक्ति प्राप्त की है जो जांच का विषय है । यह कि ग्राम रोजगार सहायक सेवा समाप्ति की सूचना कलेक्टर महोदय , जशपुर ( छ ग . ) , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर ( छ.ग. ) , कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना जनपद पंचायत फरसाबहार , जिला – जशपुर ( छ.ग. ) को कुमारी सुनीता भगत ग्राम रोजगार सहायक फरसाबहार की नियुक्ति समाप्ति की सूचनार्थ सम्प्रेषित की गयी है उसके बावजूद भी जिला पंचायत जशपुर ( छ.ग. ) के द्वारा कुमारी सुनीता भगत को सचिव के पद पर नियुक्ति दी गयी है नियुक्तिकर्तागण की भूमिका का भी जांच किया जाना अति आवश्यक है।
मामले की शिकायत करते हुए महेश राम चौहान पिता स्व . मगदर राम चौहान ग्राम ने मामले में जिला पंचायत सीईओ को शिकायत पत्र देते हुए मांग की है कि कुमारी सुनीता भगत सचिव तत्कालिन ग्राम पंचायत भेलवां जनपद पंचायत फरसाबहार , जिला – जशपुर ( छ.ग. ) के द्वारा फर्जी तरीके से ( तथ्य को छुपाते हुए अधिकारियों से मिलकर षड़यंत्र पूर्वक ) सचिव की नियुक्ति प्राप्त की है। कुमारी सुनीता भगत , तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी फरसाबहार जिला – जशपुर ( छ.ग. ) व तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर ( छ.ग. ) के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही की जाए।