देखें वीडियो: मैनपाट के पर्यटन स्थल जलजली की अस्थाई दुकानो में लगी आग,अंबिकापुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले 13 दुकानें पूरी तरह जलकर राख

महेश यादव मैनपाट । मैनपाट के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जलजली मे अस्थाई रूप से बने हुए दुकानों में आग लग गई सूचना पर अंबिकापुर से फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची . गाड़ी के पहुंचने से पहले लगभग 13 दुकानें जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मैनपाट की प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जलजली के समीप अस्थाई दुकान बने हुए हैं कल रात स्थानीय दुकानदार दुकान बंद करके चले गए. रात लगभग 1 बजे दुकानों में अज्ञात कारणों से आग लग गई .सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो दुकाने जल रही थी दुकानदारों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी . वन विभाग द्वारा सुबह 6 बजे फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी वन विभाग द्वारा सूचना मिलने पर अंबिकापुर से सुबह 7:15 पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी जलजली पहुंची लेकिन तब तक उमेश यादव , स्वयं सहायता समूह पैगा ,काशीनाथ यादव , श्रीराम यादव ,प्राणनाथ यादव ,स्वयं सहायता समूह पैगा, सूरज मणि यादव ,नंदलाल यादव, भोला यादव, विशाल यादव ,भोला प्रसाद यादव ,गुलाब यादव ,दशरथ यादव की अस्थाई र दुकाने पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।