अम्बिकापुर
श्रमिकों के लिए प्रत्येक जिले में बनेगा श्रम भवन.. श्रम कल्याण मंडल ने स्वीकारी ट्रेड यूनियन काउंसिल की मांग

अंबिकापुर । ट्रेड यूनियन कौंसिल छत्तीसगढ़ के द्वारा श्रम कल्याण मण्डल के अध्यक्ष शफी अहमद से माँग की गयी थी कि श्रमिक वर्ग आर्थिक रूप से काफी पीछे है ,श्रमिक या कर्मचारी जब जिले मे किसी काम के लिये आते हैं तो उन्हें रुकने की बहुत दिक्कतें आती हैं इसका समाधान होना आवश्यक है, इसके लिये जिलों मे श्रम भवन की स्थापना की जाय ताकि कर्मचारी और श्रमिक उसमें रह सकें , इस बाबत श्रम कल्याण मडल के अध्यक्ष शफी अहमद और ट्रेड यूनियन कौंसिल के प्रांताध्यक्ष डाँ. जे. पी. श्रीवास्तव के बीच श्रम भवन निर्माण बावत गहन वार्ता हुई श्रम कल्याण मण्डल के अध्यक्ष शफी अहमद ने ट्रेड यूनियन कौंसिल की मांग को स्वीकार किया, इस हेतु कौंसिल के प्रांताध्यक्ष डाँ. जे. पी. श्रीवास्तव ने उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया है ।