तू डाल डाल मै पात पात की तर्ज पर हो रही मोटरसाइकिलों की चोरी लाखों रुपए की मोटरसाइकिल चोरी के पर्दाफाश की स्याही सूखने से पहले चोरों ने फिर दी चुनौती
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव । क्षेत्र में बीते छह माह से ताबड़तोड़ बाइक चोरी की घटना से परेशान पुलिस को बीते दिनों बड़ी सफलता मिली थीं।पुलिस ने छह बाइक चोरों को हवालात की सैर भी करा नहीं पाई थी की फिर चोरों ने रात में घर के अंदर से ही बाइक चोरी कर पुलिस के लिए खुली चुनौती खड़ी कर दी है ।चोरों ने बड़े बेखौफ ढंग से चोरी की घटना को अंजाम दिया अब देखना यह है कि पुलिस के लिए यह चुनौती कब तक सफलता के नए आयाम गढ़ती है। हाल ही में दर्जन भर बाईक समेत अन्तर्राजीय बाईक चोर गिरोह पत्थलगांव पुलिस के हत्थे चढ़ा था यह गिरोह पत्थलगांव समेत आसपास के अन्य शहरों में सक्रिय था। इस गिरोह के पर्दाफाश होने के बाद क्षेत्र में बाईक चोरी की घटनाओं में अंकुश लगने के आसार दिख रहे थे गिरोह के अधिकांश सदस्य को पुलिस ने जेल के हवाले कर दिया है इसके बावजूद पुलिस को एक बार फिर बाईक चोरो ने चुनौती देते हुवे बाईक चोरी के खुलासे के दुसरे ही रात पत्थलगांव के कोलढोढ़ी से दीवाल तोड़कर बाइक चोरी को अंजाम देकर पुलिस को फिर से चुनौती दे डाली है,।मिली जानकारी के मुताबिक़ कोलढोढ़ी निवासी अलफ्रेड कुजूर की घर में रखे पल्सर बाईक क्रमांक CG14ML8042 को चोरो ने दीवाल तोड़कर चोरी कर लिया,पत्थलगांव थाना प्रभारी संत लाल आयाम ने कहा की बाईक चोरी की वारदात बढ़ गई है इस पर अंकुश लगाने के लिए सभी की सतर्कता जरूरी है थाना प्रभारी आयाम ने बताया की गिरोह के कई सदस्य के पकड़े जाने से बाइक चोरी में सलिप्त चोरों में हड़कंप मचा है। उन्होंने बताया की पकड़े गये चोरो के निशानदेही पर पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी ने बाईक चोरी के मामले को लेकर कहा की चोर कितना ही शातिर क्यों न हो, पुलिस के हाथ उस तक पहुंच ही जायेंगे ,उन्होंने कहा की देर से ही सही सभी चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे
कोरोना काल में चोरों ने ढूंढ़ा नया तरीका मास्क व फेस कवर कर रहे चोरी :
कोरोना काल में चोर मास्क व फेस कवर पहन कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिसकी वजह से सिसी फुटेज में भी उनका चेहरा पहचान करना मुश्किल होता है