मैनपाट के धार्मिक आस्था के केंद्र बूढ़ा नाग जल प्रपात में मांस मदिरा के सेवन न करने की अपील

महेश यादव मैनपाट । पर्यटन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुका मैनपाट में सैलानियों की काफी भीड़ है। मैनपाट में छत्तीसगढ़ के कोने कोने से लेकर दूसरे राज्यो से भी सैलानी इन दिनों पहुँच रहें है। इस वर्ष सबसे आकर्षण का केंद्र बूढा नाग जल प्रपात है जिसे जलपरी पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है। प्रतिदिन सैकड़ो पर्यटक यहां पहुँच रहें है। गौरतलब है कि बूढ़ा नाग मैनपाट के धार्मिक आस्था का केंद्र भी है। आने वाले पर्यटक इससे अनजान मांस मदिरा का सेवन उक्त स्थान पर करते दिख रहे हैं। पर्यटकों के जागरूकता के लिए सरभंजा निवासी अंकित गुप्ता एक अभियान चला रहें । उनका उद्देश्य यह है कि इस पर्यटन स्थल पर कोई भी पर्यटक मांस मदिरा का सेवन न करें। यह केवल अंकित गुप्ता नही वरन पूरे मैनपाट के लोंगो का अपील है। जिसे अंकित गुप्ता ने लोंगो को जागरूक करने प्रयास कर रहें है। आने वाले पर्यटकों से मिल उन्हें समझा रहें हैं साथ ही पर्यटन स्थल के आस पास पोस्टर भी चिपका रहें है।
अंकित गुप्ता का कहना है कि
” मैनपाट आने वालों का स्वागत है.पर आप सभी से विनम्र अनुरोध भी है कि यहां के कई पर्यटन स्थल धार्मिक आस्था के केंद्र भी हैं , आपसे अनुरोध है कि उन स्थानों पर मांस ,मदिरा का सेवन न करें साथ ही गन्दगी भी न फैलाएं”