जशपुर
अवैध रेत खनन में लगे दो ट्रैक्टर जप्त , कुनकुरी तहसीलदार की कार्यवाही
दानिश खान, हिंद शिखर न्यूज़ कुनकुरी /ग्राम पंचायत लोधमा में तहसीलदार कुनकुरी के द्वारा अवैध रेत के परिवहन में लगे हुए 2 ट्रैक्टर को पकड़ा गया जिससे कि अवैध रेत निकालने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार कुनकुरी ब्लॉक में कोई रेत खदान नहीं है जिसके कारण पूरे कुनकुरी में बिना रायाल्टी के अवैध रेत निकाली जाती है। समय समय पर राजस्व विभाग के द्वारा इनको पकड़ा भी जाता है। आज के मामले में देखना होगा कि पकड़े गए ट्रैक्टर के मालिकों पर आगे क्या कार्यवाही होती है।