देखें वीडियो : अनूपपुर से विधानसभा प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता बिसाहूलाल का कार्यकर्ताओं पर रिवाल्वर ताने, गालियां देते वीडियो वायरल…चुनाव आयोग में शिकायत करेगी कांग्रेस
हिंद शिखर न्यूज़ / मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले प्रदेश सियासी माहौल गरमाता जा रहा है। कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के आइटम एपिसोड के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के मंत्री का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया के जरिए चर्चा में आ गया है।
दरअसल, एमपी सरकार में मंत्री और अनूपपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक कार्यकर्ता को रिवॉल्वर दिखाकर बाहर भगाते और गालियां देते नजर आ रहे हैं। इसमें भी देखने वाली बात यह है कि इस वायरल वीडियो को एमपी कांग्रेस ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है।
एमपी कांग्रेस ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा है कि वो इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।
वहीँ, इस वीडियो की बात करें तो इसमें बिसाहूलाल सिंह पैसे मांगने पर एक कार्यकर्ता से गाली-गलौज करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वो एक कार्यकर्ता को रिवॉल्वर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं और 18 हजार रुपये लाने की बात कर रहे हैं। वो कार्यकर्ता से यह भी कह रहे हैं कि अगर ज्यादा बोले तो गोली मार दूंगा।
देखें वीडियो