ऑनलाइन अपराजिता भजन पुष्पांजलि का किया गया आयोजन
विनोद शुक्ला की रिपोर्ट कोरबा
नवरात्री के पावन अवसर पर अपराजिता समूह द्वारा ऑनलाइन अपराजिता भजन पुष्पांजलि का आयोजन किया गया जिसमे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई कलाकारों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न कोनों से भक्तों ने अपने सुमधुर भजनों से माँ दुर्गा के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस कार्यक्रम में श्रीमती रीता झा, श्री चंद्र नारायण झा, श्रीमती शांति झा, श्री संतोष पटेल,श्रीमती जया झा,श्रीमती नीशू झा, श्रीमती आभा सिंह, श्रीमती भावना मिश्रा, श्रीमती निशि झा, प्रतिभा झा,नेहा सिंह, इशिका शर्मा, प्रीती सोनी,राहुल ठाकुर,निशा झा, श्रेया झा एवं श्रेयश झा ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन सुकन्या झा एवं सुप्रिया झा ने किया। कोरोना काल में यह अनोखा प्रयास बहुत ही सराहनीय रहा।