पुलिस स्मृति दिवस पर हुतात्मा सियाराम को साकेत शिक्षण संस्थान जशपुर में श्रद्धांजली

जशपुर/ छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लोहा लेते हुए पुलिस के कई जवान शहीद हुए हैं। जिनके सम्मान में प्रत्येक वर्ष विभिन्न अवसरों पर तथा 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीदों को याद कर इकाईयों में श्रद्धांजली दी जाती है एवं उनके बलिदान का नमन किया जाता है।
उसी अनुक्रम में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर साकेत शिक्षण संस्थान जशपुर में विद्याध्ययन किए शहीद सहायक आरक्षक 07 सिया राम ग्राम-जुड़वाईन, पोस्ट-चैकी-आरा, थाना-जशपुर,
जिला-जशपुर छ0ग0 जो जिला जशपुर में पदस्थ थे, दिनांक 26/12/2012 को पीएलएफआई नक्सली संगठन द्वारा ग्राम-औरापानी में मुखबिरी के संदेह में गोली से मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी को स्मृत कर श्रद्धांजली दी जाती है जो इस वर्ष भी कोरोना के कारण बहुत कम लोगों की उपस्थिति में दी गई।
आयोजन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु फेस मास्क पहनने, हैण्ड सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल/फिजिकल डिस्टेंसिंग रखने के संबंध में शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया गया।