पत्थलगांव पुलिस द्वारा जुआडियों पर की गई कार्यवाही हाईटेक तरीके से खेल रहे जुआरी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार
मुकेश अग्रवाल, हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव/ पत्थलगांव पुलिस द्वारा चार जुआड़ी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजीराव एवं SDOP योगेश कुमार देवांगनके मार्गदर्शन में पत्थलगांव में अवैध शराब , जुआ , सट्टा व अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कल दिनांक 21.10.2020 को शाम 07:00 बजे लगभग ग्राम चंदरपुर के पास जंगल में जुआ खेलते हुए नाम आरोपी 01. अजय चौहान पिता मनी राम चौहान उम्र 36 वर्ष साकिन बर्फ फैक्ट्री गली पत्थलगांव 02. बिरंची कुमार नंदे पिता फकीर प्रसाद उम्र 40 वर्ष साकिन तमता बाजारपारा 03. रमेश यादव पिता बुद्धेश्वर यादव उम्र 30 वर्ष साकिन तमता बाजारपारा 04. दिलीप सिंह पिता बालक साय उम्र 47 वर्ष साकिन पण्डरीपानी को पकड़ा गया है , जिसके पास से 2500 / रूपया व तास की पत्ती मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया है । आरोपियान के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । इनके विरूद्ध पृथक से धारा 151 जा o फौ 0 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है । कार्यवाही में निरीक्षक मोहसिन खान , सउनि नारायण प्रसाद साहू , नशीरूद्दीन अंसारी , आरक्षक ने सक्रिय भूमिका निभाई ।