छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 90 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास.. पुलिस ने पहले कहा अविश्वसनीय, फिर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार

त्रिभुवन देवांगन , हिंद शिखर न्यूज़ बलरामपुर/ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां 90 साल की बुजुर्ग महिला के साथ एक युवक ने रेप की कोशिश की है. जानकारी के मुताबिक 19 अक्टूबर को आरोपी युवक ने बुजुर्ग के घर में घटना को अंजाम देना चाहा लेकिन बुजुर्ग महिला द्वारा शोर मचाने पर आरोपी युवक घबराकर भाग गया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 19 अक्टूबर को रामानुजगंज थाना के विजय नगर चौकी अंतर्गत एक गांव में 90 वर्षीय वृद्ध महिला के घर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महिला के रिश्तेदार व अन्य लोग आए हुए थे इस दौरान अचानक लाइट चले जाने पर कार्यक्रम में आया महिला का 25 वर्षीय रिश्तेदार जगन उर्फ बिगन ने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, वृद्धा के शोर मचाने पर आरोपी भाग गया । मामले की जानकारी मिलने पर परिजन घटना के अगले दिन सुबह 6:00 बजे रिपोर्ट दर्ज कराने विजय नगर चौकी पहुंचे, पुलिस द्वारा 90 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास को पहले तो अविश्वसनीय घटना माना किंतु परिजनों के द्वारा पूरी घटना बताए जाने पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 323 376 497 का मामला दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा 20 अक्टूबर को ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया । मामले की जांच की जा रही है इस मामले में आपसी रंजिश का कोई मामला अब तक सामने नहीं आया है।
इस संबंध में विजयनगर चौकी प्रभारी विनोद पासवान ने बताया की परिजन 19 अक्टूबर को वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कराने आए थे किंतु हमें इस घटना को लेकर यकीन नहीं था वृद्ध महिला के साथ कोई कैसे दुष्कर्म का प्रयास कर सकता है फिर भी हमने परिजनों की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है मामले की जांच की जा रही है।