एक के बाद एक गोवंश तस्करों पर गिर रही थाना प्रभारी की गाज गौ तस्करों में कार्यवाही को लेकर हड़कंप
मुकेश अग्रवाल, हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव में विगत दिनों थाना प्रभारी मोहसिन खान ने गौ तस्करों पर कारवाही कर 95 पंचानवे से ज्यादा पैदल बूचड़खाने दे जा रहे गौ तस्करों गिरफ्तार किया था वही पुलिस ने लगातार ही मुखबिर का जाल फैला रखा था कल रात थाना प्रभारी को ग्राम तिलडेगा में एक पिक अप में गायों की तस्करी की जा रही हैं जिस पर पुलिस ने तत्काल टीम रवाना करते हुए फुलेता चौक में गाड़ियों की सर्चिंग प्रारंभ की जिसमें एक पिक अप क्रमांक सीजी 15 डीक्यू 1129 की तलाशी ली गई जिसमें ड्राइवर अनिल नायक पिता गौतम सिंह नायक 26 साल तिलडेगा कोदोपारा निवासी से पिकअप में भरे 9 गोवंश को जिसमें काफी निर्दयता पूर्वक ठुस ठुस कर भरा गया था एवं गोवंश को सांस तक लेने में तकलीफ महसूस हो रही है। उसे तत्काल पुलिस थाने लाया गया जहां पुलिस ने गोवंश को गौशाला के सुपुर्द करते हुए आरोपी ड्राइवर अनिल नायक को छत्तीसगढ़ कृषि पशु परी अधिनियम 2004 की धारा 4 6 10 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।चालक ने बताया कि उसके द्वारा हमेशा ही झारखंड के बूचड़खाने में गायों को तस्करी कर ले जाया जाता है पहली बार पुलिस के हाथों पकड़ा गया है।