जशपुर

पत्थलगांव थाना प्रभारी मोहसिन खान ने बलात्कार का आरोपी को किया गिरफ्तार

मुकेश अग्रवाल, हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव
नवपदस्थ थाना प्रभारी मोहसिन खान के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही पुलिस को लगातार मिल रही सफलताओं का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। पुलिस ने 4 माह पुराने अनाचार के मामले में फरार आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ अनाचार करने का आरोप है। उल्लेखनीय है कि नवपदस्थ थाना प्रभारी मोहसिन खान ने कुछ समय पहले ही पत्थलगांव थाना में पदभार ग्रहण किया है। इसके बाद से उन्होंने कई उल्लेखनीय सफलताएं हासिल की हैं जिनमें स्टेट बैंक में सेंधमारी कर 11.55 लाख की चोरी के साथ ही कई अन्य मामले शामिल हैं। खास तौर पर महिलाओं और युवतियों के साथ अनाचार और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामलों को सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है। थाना प्रभारी मोहसिन खान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजीराव सोमवार द्वारा महिला संबंधी अपराधों में तत्काल कार्यवाही कर निराकरण किए जाने संबंधी निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुक्रम में एवं एसडीओपी योगेश कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में अपराधों की गंभीरता से विवेचना की जा रही है और आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। इसी तारतम्य में धारा 376 भादवि तथा 4,6 पाॅक्सो एक्ट के एक गंभीर प्रकरण का आरोपी लल्लूराम कोरवा पिता बिफैय्या राम कोरवा उम्र 19 वर्ष साकिन डूमरटोली थाना नारायणपुर जिला जशपुर को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी श्री खान ने बताया कि 24 जुलाई 2020 को प्रार्थिया कमला बाई पति दुलारसाय यादव उम्र 60 वर्ष साकिन बटुराबहार द्वारा थाने में अपनी नाबालिग पुत्री के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिस पर धारा 363 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान अपहृता नाबालिग को बरामद कर उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। पुष्टि होने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 376 भादवि तथा 4,6 पाॅक्सो एक्ट के तहत पृथक से धाराएं जोड़ी गईं। पड़ताल के दौरान पुलिस को आरोपी के गांव से भागकर रायपुर में काम करने का पता चला। इस पर आरोपी को रायपुर से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इसमें सहायक उपनिरीक्षक श्री पैंकरा तथा अन्य कर्मचारियों ने विशेष भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button