अग्रसेन जयंती की धूम चरम पर रेशु बंसल ने क्विलिंग पेपर मे हार बनाने की प्रतियोगिता में मारी बाजी
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव अग्रवाल सभा एवं अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा बनाई जा रही 44 वी अग्रसेन जयंती की 15 दिनों से चल रही प्रतियोगिताएं अपने चरम पर पहुंच चुकी हैं जहां अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा नगर की कोरोना योद्धाओं स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग ,राजस्व विभाग कि अधिकारियों कर्मचारियों के इस संक्रमण के दौर में प्रोत्साहन एवं आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए सभा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।आज कि इन प्रतियोगिताओं में भी प्रतियोगियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सबसे महत्वपूर्ण प्रतियोगिताएं जिसमें क्विलिंग पेपर से हार बनाने की प्रतियोगिताओं में जहां प्रतियोगियों ने एक से बढ़कर एक आभूषण के हार की कॉपी क्विलिंग पेपर से की जिसको देखकर दांतो तले उंगलियां दबाने से निर्णायक मंडल नहीं चुके। रिशु बंसल पिता मुकेश बंसल मोनू प्लाई द्वारा बनाई गई क्विलिंग पेपर से बनाई गये हार प्रथम स्थान प्राप्त किया हार की तारीफ करते हुए अग्रवाल सभा के सचिव अनिल मित्तल ने कहा कि हमारे समाज में भी एक से बढ़कर एक दक्षता लिए बालिकाएं एवं बालक मौजूद हैं उन्हें इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से एक नया प्लेटफार्म मिलता है ।
दुसरा स्थान पर श्रद्धा गोयल मनमोहन गोयल , दीप सजाओ प्रतियोगिता में भी प्रतियोगियों ने एक से बढ़कर एक मिट्टी के दीयों को सजा कर लोगों का मन मोह मोह लिया। वही थाल सजाओ प्रतियोगिता में प्रतियोगियों की बीच आपसी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली जिसके कारण निर्णायक मंडल को काफी मशक्कत करनी पड़ी ।
थाल सजाओ प्रतियोगिता काफी प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया।
अग्रसेन जयंती के समापन की आज अंतिम दिवस है जहां शाम को अग्रवाल सभा द्वारा भगवान अग्रसेन जी की रैली निकाल कर समापन किया जाएगा ।इन प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष आशीष मित्तल ,गोलू अग्रवाल ,अंकित बंसल, अंकित मित्तल ,वीर सिंघल सहित सभी युवा जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं जिसका परिणाम आज यह है कि इतने बड़े कोरोना संक्रमण में भी अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा ऑनलाइन तरीके से पूरे 15 दिनों तक प्रतियोगिताओं को संपन्न कराया।।