भाजपा बालको नगर मंडल की मांग पर परसा भाटा चौक से हवाई पट्टी रोड तक बालकों द्वारा सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ
विनोद शुक्ला की रिपोर्ट कोरबा
भारतीय जनता पार्टी बालकोनगर मंडल द्वारा भारत अलुमिनियम कंपनी(बालको) को 09-10-2020 को एक पत्र लिखा था, जिसमें परसाभाटा चौक से हवाई पट्टी तक रोड निर्माण के लिए लिखा गया था क्योंकि इस रोड पर बड़े बड़े गड्ढे थे ,जिसपर कोयला व राखड़ परिवहन का आवागमन ज्यादा था, इसलिए दुर्घटनाएं होती थी। बालको ने पत्र मिलने पर तत्काल गड्डों को भरना चालू किया एवं उस पत्र में 7 दिन का समय निश्चित होने से आज बालको ने जेसीबी लगाकर रोड से पुराना डामर उखाड़कर कार्य प्रारंभ किया।इस अवसर पर बालको प्रबंधन के अधिकारी अनिल मिश्रा जी व मंडल अध्यक्ष शिवबालक सिंह तोमर ने नारियाल फोड़कर शुरुआत की।इस अवसर पर बालको के अधिकारी चंदन मिश्रा जी,पूर्व जिला कार्य समिति सदस्य सत्येंद्र दुबे जी,मंडल महामंत्री एवं पार्षद लुकेश्वर चौहान,शैलेंद्र सिंह,घनश्याम पटेल,शशि चंद्रा, एवं पार्षद नर्मदा लहरे उपस्थित रहे। इस कार्य के लिए बालको प्रबंधन को बहुत धन्यवाद और आशा है कि बालको आगे भी जनहित के कार्यों में इसी तरह सहयोग करेगा।इस कार्य के लिए भारतीय जनता पार्टी बालकोनगर मंडल के पदाधिकारी, एवं कार्यकर्ताओं ,वरिष्ठ जनो एवं सभी पार्षदों ने सहयोग किया जिससे यह कार्य संभव हुआ।