माता जगत जननी के कलश यात्रा की धूम बाजार पारा दुर्गा उत्सव समिति द्वारा कलश यात्रा प्रारंभ
मुकेश अग्रवाल , हिंद शेखर न्यूज़ पत्थलगांव /
माता जगत जननी के नवरात्र की आज भक्ति शुभारंभ हुआ। जहां माता के भक्तों ने प्रातः काल से ही माता जगत जननी के पांडाल पहुंचकर माता के कलश यात्रा में सम्मिलित हुए जिसमें सैकड़ों की संख्या में माताएं, बहने एवं छोटे-छोटे बच्चे हाथों में कलश लिए एवं युवा हाथों में माता के ध्वज लिए माता के जयकारे लगाते बाजार पारा पंडाल से स्थानीय सत्यनारायण मंदिर में कलश यात्रा के लिए पहुंचे ।जहां बाजार पारा के प्रख्यात पंडित भक्ता महाराज द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई इसके पश्चात माता जगत जननी की आराधना की शुरुआत की गई ।बाजार पारा दुर्गा उत्सव समिति के पंडाल में माता जगजननी के ज्योति कलश भी जलाए गए हैं जिनकी भव्यता देखते ही बनती है ।
आज कलश यात्रा में बाजार पारा के मनमोहन अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सुनील गुप्ता, बंटी, दीनू अग्रवाल, सचिन सामंत ,सुनील अग्रवाल ,कपिल दीपक मित्तल ,टोनी ,कान्हा अग्रवाल ,डब्बू ,प्रदीप ठाकुर, कालू ,जितन्द्र, मुकेश सहित सभी भक्तगण बड़े धूमधाम से तैयारियां में जुटे हुए हैं।