सूरजपुर
ब्रेकिंग न्यूज़….सूरजपुर जिले के लटोरी चौ़की अन्तर्गत पोडिपा हल्का पटवारी अनुज सिन्हा 4,000 रिश्वत लेते गिरफ्तार,एसीबी अम्बिकापुर की कार्यवाही
विष्णु कसेरा हिंद शिखर न्यूज़ सूरजपुर सूरजपुर में एसीबी की टीम ने पटवारी को कृषि जमीन का रकबा दर्ज करने के एवज में किसान से 4 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई उप पुलिस महानिरीक्षक ईओडब्ल्यू व एसीबी आरिफ हुसैन शेख के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा के मार्गदर्शन में अंबिकापुर एसीबी की टीम ने की है.