पत्थलगांव पुलिस द्वारा हत्या के प्रकरण का आरोपी गिरफ्तार

मुकेश अग्रवाल हिन्द शिखर न्यूज़ पत्थलगांव –
पुलिस अधीक्ष जशपुर बालाजी राव सोमावार एवं SDOP योगेश कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में हत्या के एक गंभीर प्रकरण में आरोपी सुमित मिंज पिता शोभनाथ मिंज उम्र 24 वर्ष साकिन पाकरगांव को गिरफ्तार कर लिया गया है । संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी भुगेश्वर यादव उम्र 60 वर्ष साकिन पाकरगांव द्वारा थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी कि दिनांक 07.10.2020 को शाम लगभग 07/30 बजे इसके पुत्र मृतक महेन्द्रो यादव उम्र 30 वर्ष को कुम्ही खेत पुलिया में आरोपी सुमित मिंज के द्वारा लड़ाई झगड़ा कर धक्का देकर पुलिया पर गिरा दिया एवं दोनों पैर पकड़कर मारने की नियत से पुलिया के नीचे फेंक दिया है जिससे सिर पर गंभीर चोट लगने से मृत्यु हो गया । रिपोर्ट पर अपराध धारा 302 भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दौरान आरोपी सुमित मिंज के विरूद्ध प्रर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।