थाना प्रभारी पत्थलगांव ने 376 के प्रकरण के आरोपी को किया गिरफ्तार

मुकेश अग्रवाल हिन्द शिखर न्यूज़ पत्थलगांव – अधीक्षक जशपुर बालाजी राव सोमावार एवं SDOP योगेश कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में महिला सम्बंधी अपराधों में तत्काल कार्यवाही कर निराकरण किये जाने सम्बंधी निर्देश दिए गए हैं ताकि पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल सके । इसी तारतम्य में धारा 376 के एक गंभीर प्रकरण का आरोपी निरंजन यादव पिता गुरूवारू उम्र 52 वर्ष साकिन बालाझार को गिरफ्तार कर लिया गया है । दिनांक 07.10.2020 को प्रार्थिया द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि विगत 05 वर्षों से आरोपी द्वारा डरा धमकाकर उसका लगातार शारीरिक शोषण किया जा रहा है जिसे देखकर इसके पति ने इसे छोड़ दिया है । तब से यह अकेले रह रही थी जो कि आरोपी लगातार इसे जान से मारने की धमकी देकर इसके साथ शारीरिक दुष्कर्म करता रहा । रिपोर्ट पर अपराध धारा 376 , 506 , 323 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी निरंजन यादव को गिरफ्तार कर जीने की राह दिखाई।