जशपुर

मीम बनाओ प्रतियोगिता मे अंजली व हैप्पी ने मारी बाजी अग्रवाल समाज के लोगो ने मीम प्रतियोगिता मे बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

मुकेश अग्रवाल हिन्द शिखर न्यूज़ पत्थलगांव – 17 अक्टूबर को अग्रवाल समाज द्वारा भगवान अग्रसेन जी की जयंती मनायी जायेगी,जिसके लिए 1 अक्टूबर से अग्रसेन भवन मे सांस्कृतिक एवं खेलकूद की प्रतियोगितायें आयोजित करायी जा रही है,कोरोना संक्रमण के कारण ये सभी प्रतियोगितायें आॅनलाईन पद्धति से मोबाईल मे आयोजित हो रही है। अग्रवाल समाज के पुरूष-महिला,युवक-युवती एवं बच्चो ने मीम बनाओ प्रतियोगिता मे बढचढ कर हिस्सा लिया,विगत एक दिन पूर्व नवयुवक समिती द्वारा मीम बनाओ फोटो-विडियो प्रतियोगिता आयोजित करायी थी,जिसमे मीम बनाओ फोटो मे लगभग 40 लोगो ने भाग लिया,उक्त हास्यापद प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर अंजली नटवर अग्रवाल रही,उन्होने अपने मीम को एक अनोखे अंदाज मे प्रस्तुत किया। वही द्वितीय स्थान पर निहार मुकेश गर्ग व तृतीय स्थान पर महक मनीष गर्ग थी। वही मीम बनाओ विडियों मे प्रथम स्थान पर हैप्पी किशन गर्ग,द्वितीय पर शिखर अजय बंसल व तृतीय स्थान पर शांतनु मुकेश जिंदल रहे। इस प्रतियोगिता की सबसे मजेदार बात यह थी कि मीम बनाओ विडियो मे प्रथम रहे हैप्पी गर्ग ने विगत वर्षो की कुछ हास्यापद पल का जीक्र किया था,उनके हास्यापद विडियों ने सभी निर्णयाक मंडल के लोगो को हंसने पर मजबुर कर दिया था,अग्रवाल नवयुवक समिती के सदस्यों ने सभी प्रतियोगियों को बधायी दी थी। अग्रवाल नवयुवक समिती के प्रमुख सलाहकार अंकित बंसल ने बताया कि मीम बनाओ मे प्रथम विजेता अंजली नटवर अग्रवाल ने अपने मीम कार्टून के जरिये पत्थलगांव मे चल रहे पत्रकारिता स्तर का बखूबी से वर्णन किया था।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button