बाल्को भाजपा ने परसा भाटा रिंग रोड मे हो रहे दुर्घटनाओं एवं रोड की जर्जर स्तिथि को लेकर बाल्को प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन
विनोद शुक्ला हिन्द शिखर कोरबा – भारतीय जनता पार्टी बाल्को नगर मंडल ने शुक्रवार को आए दिन परसा भाटा रोड रिंग रोड में हो रही दुर्घटनाओं, रोड की जर्जर स्थिति को ठीक करने, नया रोड बनाने, सेक्ट 5 रोड कूलिंग टावर रोड बनने राखंड़ एवं अन्य समस्याओं को लेकर बाल्को प्रबंधन अनिल मिश्रा जी को ज्ञापन सौंपा उसके साथ ही कल रोड में दुर्घटना हुआ जिसके मुआवजे की मांग की और अगर 7 दिवस के भीतर मांग पूरी नहीं हुई तो , राखड़ ट्रक, कोयला ट्रक एवं सभी भारी वाहनों को रोका जा सकता है।
ज्ञापन सौपने वालों मे मंडल अध्यक्ष –शिवबालक सिंह तोमर ,पूर्व मंडल अध्यक्ष-आलोक सिंह,पूर्व एल्डरमेन-सतेन्द्र दुबे ,जिला कार्यसमिति सदस्य–संजय पाण्डेय ,पार्षद/महामंन्त्री-लोकेश चौहान ,महामंन्त्री— शैलेन्द्र सिंह ,पार्षद-तरुण राठौर, पार्षद-नर्मदा लहरे,पार्षद-गंगा राम, राम किशोर शर्मा ,आलोक तिवारी ,बालू तिवारी ,घनस्याम पटेल ,शशि चंद्रा ,लखन चंद्रा सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।