कोरबा
दो बाइक सवारों में जबरजस्त टक्कर गंभीर हालत मे भेजे गए अस्पताल

विनोद शुक्ला हिन्द शिखर न्यूज कोरबा – बालको परसाभाठा मुख्य मार्ग पर दो बाइक सवार की आपस में भिड़ंत होने से दोनों चालकों को गंभीर छोटे आयी है टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक का हुलिया ही बदल गया है सुचना मिलने पर 112 की सहायता से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहा दोनों की स्थिति सामान्य बानी हुई है उक्त सड़क में खदान से कोयला व बालको डेम से राखड़ लोड कर हाईवा ट्रक गाडियों का आना जाना 24 घंटे जारी रहता है
गाड़िया तेजी से चलती है जिससे सड़क कि हालत बहुत अधिक ख़राब है जगह जगह बडे बडे गड्ढे हो गये है सड़क मे गड्ढे की वजह से आये दिन दुर्घटना होना आम बात हो गयी है बहरहाल दोनों की स्थिति सामान्य बनी हुई है