अम्बिकापुर
लखनपुर थाने के 3 आरक्षक सहित 5 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

हिंंद शिखर न्यूज़ लखनपुर । स्वास्थ्य अमला के द्वारा 9 अक्टूबर दिन शुक्रवार को कोविड-19 सघन सर्वे अभियान के तहत लखनपुर लैंगा खुटिया पथराई परसोड़ी कला ,गुमगरा कला, में शिविर लगाकर 153 एंटीजन मेथड तथा 148 लोगों का आर टी पीसीआर मेथड से सैंपल लिया गया जांच उपरांत 5 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है स्वास्थ्य अमला से मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर पुलिस थाने के तीन आरक्षक ग्राम जुनवानी 1 ग्राम कटिन्दा में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य अमला के द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कर दवाई का वितरण किया गया है उक्त जानकारी कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ विनोद भार्गव के द्वारा दी गई है।