VEDIO: मैनपाट के टाइगर पॉइंट में युवक का शव मिलने से सनसनी…
महेश यादव हिंद शिखर न्यूज़ मैनपाट , मैनपाट के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल टाइगर पॉइंट में सुबह अज्ञात युुवक का शव मिलने से मैनपाट क्षेत्र सहित आसपास के गांवो मे सनसनी फैल गई , प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का शव 200 फीट नीचे टाइगर पॉइंट की गहराइयों में पत्थरों पर पड़ा हुआ था युवक के चेहरे पर गहरे चोट के कारण चेहरा विकृत हो गया था जिससे युवक की पहचान नहीं हो सकी युवक के गले में चैन है जिसमें मसीही समाज का क्रूस बना हुआ है । युवक के शव पास से एक बैग मिला है जिसमें दो मोबाइल फोन एवं एक चार्जर है मोबाइल फोन बंद होने से इस संबंध में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है । स्थानीय लोगों ने बताया की युवक के शव को सर्वप्रथम ग्रामीणों द्वारा कल शाम देखा गया था जिसकी सूचना उनके द्वारा वन विभाग को दिया गया वन विभाग ने इसकी सूचना कमलेश्वरपुर थाने को दी देर शाम होने के कारण पुलिस सुबह घटनास्थल पर पहुंची मौके पर थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह एसआई धीरेंद्र दुबे उपनिरीक्षक सहदैव वर्मान मकरध्वज सिंह मौके पर उपस्थित थे जहां शव को अपने कब्जे में लेकर मैनपाट के नर्मदा पुर में पीएम के लिए भेजा गया ज्ञात हो कि 2 वर्ष पूर्व इसी स्थान पर एक महिलाा की शव मिला था फिर दोबारा इसी स्थान पर एक युवक के शव मिलनेेेेेे से ग्रामीणो में भय व्याप्त है।